रायगढ़: घरघोड़ा नगर पंचायत इलाके में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. इसको कारगर बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन सुबह से ही सड़कों पर मुस्तैद दिखा. चौक चौराहों पर बिना वजह निकलने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई.
लॉकडाउन के पहले दिन पेट्रोल पंप संचालकों की मनमानी, मदद के लिए भटकते रहे जरूरतमंद
जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार प्रशासन प्रयास कर रहा है. बावजूद इसके कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नगरी निकाय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कलेक्टर भीम सिंह ने 24 से 30 सितंबर तक पूर्ण रुप से कंटेनमेंट जोन लागू करने का आदेश जारी किया है.