छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अक्टूबर तक धारा 144 लागू

रायगढ़ में सात दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. 24 सितंबर से 30 सितंबर तक शहर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अक्टूबर तक धारा 144 लागू रहेगा.

lockdown-announced-for-7-days-due-to-corona-infection-in-raigarh
रायगढ़ में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा

By

Published : Sep 20, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 6:39 PM IST

रायगढ़:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 24 सितंबर सुबह 5 बजे से 30 सितंबर रात 12 बजे तक टोटल लाॅकडाउन रहेगा. रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी किया है. जिले के सभी शहरी इलाकों में टोटल लाॅकडाउन लागू किया जा रहा है.

रायगढ़ में सात दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा
रायगढ़ में लॉकडाउन की घोषणा

जानकारी के मुताबिक मेडिकल दुकान सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी. अस्पताल परिसर के भीतर की मेडिकल 24 घंटे खुली रहेगी. सभी बैंक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे. पेट्रोल पंप सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे. इस दौरान जिले की सभी शराब दुकान बंद रहेगी. सब्जी और फल की कोई दुकान 24 सितंबर से नहीं खुलेंगी.

SPECIAL: कोरोना के लक्षण दिखने पर ना ही घबराएं और ना ही छुपाएं

आगामी आदेश तक दुकानें रहेंगी बंद

कलेक्टर के आदेश के मुताबिक सरकारी दफ्तरों में आम लोगों का जाना प्रतिबंधित होगा. सभी प्रकार की व्यावसायिक दुकानें बंद रहेंगी. निकाय क्षेत्रों में सात दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अक्टूबर तक धारा 144 लागू रहेगा.

सारंगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, लॉज मालिक समेत 7 गिरफ्तार

कोरोना वायरस से अबतक 36 लोगों की मौत

रायगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अबतक 4 हजार 778 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है. वहीं 2 हजार 389 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा 2 हाजर 98 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि कोरोना वायरस से 36 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details