रायगढ़: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कड़ाई से लॉकडाउन लगाने के लिए आदेश जारी किया है. महीने की 17 तारीख से 23 तारीख तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल अति आवश्यक सेवाएं देने वाली दुकानें खुलेंगी. इसमें डेयरी, राशन, मेडिकल शामिल है. साथ ही इन दुकानों के खुलने का भी समय निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार सुबह 7 से 11 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी. इसके अलावा आम दिनों की तरह घूमने फिरने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती भी बरतेगी.
रायगढ़: नगर निगम में मिले 7 कोरोना संक्रमित मरीज, कार्यालय को किया गया सील
बता दें कि रायगढ़ में कोरोना संक्रमितों की बात करें, तो कुल मरीजों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है. वहीं रोजाना 2 दर्जन से अधिक नए मामले मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन 1 सप्ताह के लिए कड़ाई से लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही स्थिति विपरीत होने पर यह बढ़ भी सकता है. चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. कलेक्टर के आदेश के बाद जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है.