छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में लगा लॉकडाउन का 'ताला', 17 से 23 अगस्त तक रहेगी तालाबंदी

रायगढ़ में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण कर लिया है. जिले से हर रोज दर्जनों में कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने 17 तारीख से 23 तारीख तक टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.

lockdown-announced-due-to-corona-virus-in-raigarh-from-17-to-23-august
रायगढ़ में लगा लॉकडाउन का 'ताला'

By

Published : Aug 17, 2020, 1:48 AM IST

Updated : Aug 17, 2020, 5:56 AM IST

रायगढ़: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कड़ाई से लॉकडाउन लगाने के लिए आदेश जारी किया है. महीने की 17 तारीख से 23 तारीख तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल अति आवश्यक सेवाएं देने वाली दुकानें खुलेंगी. इसमें डेयरी, राशन, मेडिकल शामिल है. साथ ही इन दुकानों के खुलने का भी समय निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार सुबह 7 से 11 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी. इसके अलावा आम दिनों की तरह घूमने फिरने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती भी बरतेगी.

रायगढ़ में 17 से 23 तारीख तक होगा लॉकडाउन

रायगढ़: नगर निगम में मिले 7 कोरोना संक्रमित मरीज, कार्यालय को किया गया सील

बता दें कि रायगढ़ में कोरोना संक्रमितों की बात करें, तो कुल मरीजों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है. वहीं रोजाना 2 दर्जन से अधिक नए मामले मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन 1 सप्ताह के लिए कड़ाई से लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही स्थिति विपरीत होने पर यह बढ़ भी सकता है. चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. कलेक्टर के आदेश के बाद जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है.

रायगढ़: अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना में भारी फर्जीवाड़ा, जिंदा इंसान को बताया मृत

रायगढ़ में 17 अगस्त से 23 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन

राज्य शासन के आदेशानुसार कलेक्टर को जिले की स्थिति के अनुसार लॉकडाउन लगाने और राहत देने की छूट दी गई है. इसी के आधार पर 17 अगस्त से 23 अगस्त तक रायगढ़ जिले में कलेक्टर भीम सिंह के आदेश पर टोटल लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक बेफिजूल के घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.

Last Updated : Aug 17, 2020, 5:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details