छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: 1 दिन में सवा करोड़ की हुई शराब बिक्री

रायगढ़ में शराब दुकान खुलते ही शराबियों का जमावड़ा लग गया. जो आंकड़ें सामने आए हैं, उसके हिसाब से एक दिन में ही 1 करोड़ 25 लाख रुपए की शराब की बिक्री हो गई है. वहीं आम दिनों में यह बिक्री 60 से 70 लाख रुपये की रहती है.

By

Published : May 5, 2020, 6:56 PM IST

liquor-sales-worth-1.25-billion-in-one-day
1 दिन में सवा करोड़ की शराब बिक्री

रायगढ़: कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. इससे बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में पुलिस प्रशासन ने इसका कड़ाई से पालन करवाया. वहीं तीसरे चरण में लोगों को कुछ राहत दी गई.

1 दिन में सवा करोड़ की शराब बिक्री

इन्हीं राहतों में शराब दुकानों को खोलने की भी छूट मिली. राज्य के अलग-अलग जिलों से कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन करते दिखें. शराब दुकान खुलते हीं मानों शराबियों का जमावड़ा लग गया. कई जगहों पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

बात करें रायगढ़ जिले की तो एक दिन में ही 1 करोड़ 25 लाख रुपए की शराब की बिक्री हो गई है. आम दिनों में यह बिक्री 60 से 70 लाख रुपये की रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details