रायगढ़: जिले में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत कलेक्टोरेट परिसर के अंदर लाइब्रेरी खोली जाएगी. ये लाइब्रेरी खास महिलाओं के लिए खोली जा रही है. इस लाइब्रेरी के लिए अब तक एक हजार से ज्यादा पुस्तकें दान में मिल चुकी हैं.
दरअसल, जिले में बेटियों को पढ़ाने के लिए कई सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग में पुस्तकालय की स्थापना के लिए बुक डोनेट अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के लिए विभाग की ओर से पुस्तकें दान करने की अपील की जा रही है.