छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ः यहां खुलेगी महिलाओं के लिए खास लाइब्रेरी, अटेंडर भी होगी महिला - बुक दान कर खोली जाएगी लाईब्रेरी

महिलाओं के लिए कलेक्टोरेट परिसर के अंदर खास लाइब्रेरी खोली जाएगी.

कलेक्टोरेट परिसर

By

Published : Aug 6, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 4:47 PM IST

रायगढ़: जिले में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत कलेक्टोरेट परिसर के अंदर लाइब्रेरी खोली जाएगी. ये लाइब्रेरी खास महिलाओं के लिए खोली जा रही है. इस लाइब्रेरी के लिए अब तक एक हजार से ज्यादा पुस्तकें दान में मिल चुकी हैं.

महिलाओं के लिए खास लाइब्रेरी

दरअसल, जिले में बेटियों को पढ़ाने के लिए कई सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. कलेक्टर के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग में पुस्तकालय की स्थापना के लिए बुक डोनेट अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के लिए विभाग की ओर से पुस्तकें दान करने की अपील की जा रही है.

पढ़ें : आर्टिकल 370: शाह बोले- 'कश्मीर के लिए जान दे देंगे'

कलेक्टर परिसर के अंदर पुस्तकालय खोलने का मकसद महिला की सुरक्षा से जुड़ा है. दरअसल कलेक्ट्रेट के अंदर लाइब्रेरी होने से यहां शरारती तत्व नहीं आ पाएंगे और महिला सुरक्षित रहेगी.

1000 पुस्तकें दान में मिल चुकी
बता दें कि अब तक लगभग 1000 पुस्तकें दान में मिल चुकी हैं. जल्द ही पुस्तकों का आकड़ा बढ़ेगा. इस पुस्तकालय की खास बात यह है कि यहां लाइब्रेरी अटेंडर भी महिलाएं ही रहेंगी.

Last Updated : Aug 6, 2019, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details