छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: झारखंड से आए 15 मजदूर किए गए क्वॉरेंटाइन

जिले में झारखंड से आए 15 मजदूरों को सराईपाली में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है. यहां पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीणों के सहयोग से उनके रुकने और खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था कराई गई है, जिससे मजदूर भी खुश हैं.

raigarh labourers in quarantine
झारखंड से आए मजदूरों को किया गया क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 30, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 1:03 PM IST

रायगढ़: कोरोना संकट के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना मजदूर वर्ग को करना पड़ रहा है. वहीं जिले में झारखंड से आए 15 मजदूरों को सराईपाली में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है. यहां पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीणों के सहयोग से उनके रूकने और खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था कराई गई है, जिससे मजदूर भी खुश हैं.

झारखंड से आए 15 मजदूर किए गए क्वॉरेंटाइन

मजदूरों ने बताया कि वह टावर लगाने का काम करने बीते साल दिसंबर से आए हुए थे. वहीं लॉकडाउन लगने के बाद काम बंद हो गया और ठेकेदार ने उन्हें निकाल दिया, जिसके बाद उनके पास न पैसे थे और न ही रहने की सुविधा. उन्हें रायगढ़ जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर मिला जिसपर कॉल करने से उन्हें मदद मिली और उन्हें सराईपाली लाया गया. जहां उनके रुकने की व्यवस्था की गई.

डॉक्टर करने आते हैं जांच

इसके साथ ही मजदूरों ने बताया कि जहां वे ररके हुए हैं, वहां लगातार डॉक्टर आकर उनकी जांच करते हैं. अब तक किसी भी मजदूर में किसी भी तरह के बीमारी का लक्षण नहीं पाया गया है. इसके साथ ही मजदूरों को सैनिटाइजर और मास्क भी दिया गया है. वहीं लॉकडाउन खत्म होने के बाद मजदूर अपने घर वापस जाना चाहते हैं.

Last Updated : Apr 30, 2020, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details