रायगढ़: कोरोना संकट के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना मजदूर वर्ग को करना पड़ रहा है. वहीं जिले में झारखंड से आए 15 मजदूरों को सराईपाली में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है. यहां पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीणों के सहयोग से उनके रूकने और खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था कराई गई है, जिससे मजदूर भी खुश हैं.
मजदूरों ने बताया कि वह टावर लगाने का काम करने बीते साल दिसंबर से आए हुए थे. वहीं लॉकडाउन लगने के बाद काम बंद हो गया और ठेकेदार ने उन्हें निकाल दिया, जिसके बाद उनके पास न पैसे थे और न ही रहने की सुविधा. उन्हें रायगढ़ जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर मिला जिसपर कॉल करने से उन्हें मदद मिली और उन्हें सराईपाली लाया गया. जहां उनके रुकने की व्यवस्था की गई.