रायगढ़: जिले के विभिन्न उद्योगों में हुए हादसों के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने कारखाना एक्ट के तहत पांच उद्योगों पर तकरीबन 25 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया है. मजदूरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही सामने आने पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण श्रम न्यायालय में प्रस्तुत किया था.
उद्योगों में दुर्घटनाओं में सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरते जाने पर श्रमिकों के आहत होने के प्रकरणों में जांच के बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा मामला श्रम न्यायालय में दायर किया गया था. कोर्ट ने इन प्रकरणों में सुनवाई के बाद उद्योगों पर जुर्माना लगाता है. इसमें जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, एमएसपी स्टील जैसे बड़े उद्योग के साथ ही अन्य औद्योगिक ईकाइयां भी शामिल हैं.