छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: जान जोखिम में डाल यहां मनोरंजन करने आते हैं लोग, इस डैम में जा चुकी है कई जानें

पंचधारी स्टॉप डेम रामपुर गांव में आता है, जहां केलो नदी का पानी स्टॉप डैम में रुकता है. यहां लोग घूमने, नहाने और पिकनिक मनाने के लिए रोजाना पहुंचते हैं. यहां कई घटनाएं भी हो चुकी है. डैम गहरा होने के कारण लोग इसमें डूब भी जाते हैं.

By

Published : Apr 29, 2019, 4:10 PM IST

केलो नदी में बना डैम

रायगढ़:जिले के केलो नदी पर बना स्टॉप डैम गर्मी में लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग यहां आते है और ठंडे पानी में नहाकर आनंद लेते हैं, हालांकि इस मस्ती में कई लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है.

वीडियो.


पंचधारी स्टॉप डेम रामपुर गांव में आता है, जहां केलो नदी का पानी स्टॉप डैम में रुकता है. यहां लोग घूमने, नहाने और पिकनिक मनाने के लिए रोजाना पहुंचते हैं. यहां कई घटनाएं भी हो चुकी है. डैम गहरा होने के कारण लोग इसमें डूब भी जाते हैं.


चेतावनी की बोर्ड लगाने के बावजूद भी नहाते है लोग
बता दें कि बीते गुरुवार को ही 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई थी. प्रशासनिक तौर पर यहां चेतावनी के लिए एक बोर्ड भी लगाया गया है, लेकिन किसी का ध्यान उस बोर्ड की ओर नहीं जाता है.


लगातार की जा रही है पेट्रोलिंग
इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर का कहना है कि पंचधारी एक प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां पर लोगों का आना-जाना मना है. फिर भी वहां पर लोग मनोरंजन के लिए आते जाते हैं, उन्हें रोकने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और आस-पास के लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि बच्चों को वहां जाने के लिए साफ तौर पर मना करें. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से जल्द ही वहां पर नगर सेना के एक तैराक हमेशा मौजूद रहेगे.


सिविल ड्रेस में मौजूद रहने से नहीं डरते लोग
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त रमेश जायसवाल का कहना है कि पुलिस विभाग को सुरक्षा के लिए आवेदन दिया गया है. नगर निगम के कर्मचारी हमेशा वहां सिविल ड्रेस में मौजूद रहते है, जिससे बच्चो या अन्य व्यक्तियों को उनका डर नहीं रहता है. उनके समझाने से लोग उनकी बात भी नहीं मानते है, लेकिन पुलिस की वर्दी से लोग थोड़ा भय रखते हैं. इस वजह से वहां पर पुलिस के 2 जवानों की तैनाती के लिए पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details