छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ का कमला नेहरू उद्यान बना असामाजिक तत्वों का अड्डा, नगर निगम बेपरवाह

रायगढ़ के चक्रधर नगर चौक के पास बना कमला नेहरू पार्क कूड़े का ढेर (Kamala Nehru Park Garbage Pile) बन गया है. इसके लिए नगर निगम ने जिंदल ग्रुप को जिम्मेदारी सौंपी थी. लेकिन समय के साथ गार्डन का विकास नहीं हो पाया. अब यहां कचरे का ढेर लगा रहता है.

kamala nehru garden
कमला नेहरू उद्यान

By

Published : Dec 14, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 11:18 PM IST

रायगढ़:नगर निगम की अनदेखी से चक्रधर नगर चौक के पास बना कमला नेहरू पार्क (Kamala Nehru Park) उजड़ने के कगार पर है. यहां लगे झूले, फिसलपट्टी, हवाई जहाज और ट्रेन टूट गए हैं. यहां अब बच्चों के मनोरंजन के लिए सुविधा नहीं है. गार्डन में जगह-जगह फेसिंग तार टूटा हुआ है. पार्क असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. रायगढ़ नगर निगम ( Raigarh Municipal Corporation ) इस गार्डन के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिस जिंदल ग्रुप को इसका ठेका दिया गया था. उसे नगर निगम अब जिम्मेदार ठहरा रहा है.

रायगढ़ का कमला नेहरू उद्यान बना असामाजिक तत्वों का अड्डा

यह भी पढ़ें:कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया आरोप पत्र, अमर बोले-80 % काम भाजपा शासन काल का

पार्क की बदहाली से बच्चे और लोग परेशान

वर्षों पहले इस गार्डन का निर्माण हुआ था. बच्चों के लिए कई झूले लगे थे. हरभरा पौधे लगे होने के कारण यहां दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती थी. सुबह और शाम बच्चों का हुजूम था. लोगों का कहना है कि नगर निगम ने गार्डन की देखरेख, मेंटेनेंस के प्रति लापरवाह दिखाई और जिंदल ग्रुप को इसका जिम्मा सौंपा गया था. समय के साथ गार्डन का रूप नहीं बदल पाया. यहां लगे झूले, ट्रेन, फव्वारे टूट गए. फुलवारी उजड़ चुकी है.

गार्डन का हाल बहुत बुरा है. अब गार्डन में पहुंचे लोगों को पीने के स्वच्छ पानी की जगह बीमारी परोसी जा रही है.

उद्यान को लेकर करेंगे बातचीत-एमआईसी मेंबर सलीम नियारिया

एमआईसी मेंबर सलीम नियारिया (MIC member Salim Niyaria) बदहाल गार्डन को सुधारने को लेकर महापौर से चर्चा करने की बात कह रहे हैं. वहीं बीजेपी नेता ने कहा कि लगभग 5 वर्षों से इस उद्यान की देखरेख और रंग रोगन का कार्य नहीं किया जा रहा है. बीजेपी ने इस मामले में शहर के कलेक्टर से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details