छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जज ने लगाई वर्चुअल क्लास, विद्यार्थियों को दी साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी - जज शिवानी सिंह

न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को वर्चुअल क्लास के माध्यम से साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

Judge shivani singh
जज ने लगाई वर्चुअल क्लास

By

Published : Oct 1, 2020, 2:08 AM IST

रायगढ़: घरघोड़ा में लॉकडाउन के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को वर्चुअल क्लास के माध्यम से साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. विद्यालय के नौवीं और दसवीं के स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से कानूनी जानकारी ली. इस विषय की जानकारी को बच्चों ने गंभीरता पूर्वक सुना.

न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी सिंह

मजिस्ट्रेट शिवानी सिंह ने बताया कि वर्तमान में मोबाइल के माध्यम से कई अपराध हो रहे हैं. इसलिए हमें सचेत और सावधान रहना चाहिए. मोबाइल में किसी भी अनजान व्यक्ति के मांगे गए ओटीपी आदि की जानकारी किसी को भी नहीं देना है. सोशल मीडिया पर जिनसे परिचय ना हो उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें. मैसेंजर को हैक कर रुपयों की मांग की जाती है.

शिवानी सिंह ने कहा कि इस संबंध में हम सभी को सावधान रहना होगा. वहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खासकर छात्राओं की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें करना अपराध माना गया है. इन सब से हम सबको बचना होगा और पैरेंट्स को भी छात्र-छात्राओं के द्वारा चलाए जा रहे हैं साइट की जानकारी भी रखनी होगी.

पढ़ें-SPECIAL: बाढ़ का पानी तो चला गया, लेकिन पीछे छोड़ गया तबाही

यदि किसी का मोबाइल गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो तत्काल थाने में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. ऐसी परिस्थिति में आपके मोबाइल से कोई अन्य व्यक्ति अपराध कर सकता है. जिससे आपको बिना कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details