रायगढ़: घरघोड़ा में लॉकडाउन के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को वर्चुअल क्लास के माध्यम से साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. विद्यालय के नौवीं और दसवीं के स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से कानूनी जानकारी ली. इस विषय की जानकारी को बच्चों ने गंभीरता पूर्वक सुना.
मजिस्ट्रेट शिवानी सिंह ने बताया कि वर्तमान में मोबाइल के माध्यम से कई अपराध हो रहे हैं. इसलिए हमें सचेत और सावधान रहना चाहिए. मोबाइल में किसी भी अनजान व्यक्ति के मांगे गए ओटीपी आदि की जानकारी किसी को भी नहीं देना है. सोशल मीडिया पर जिनसे परिचय ना हो उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें. मैसेंजर को हैक कर रुपयों की मांग की जाती है.