छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिंदल के कर्मचारियों ने लगाया समय पर वेतन और छुट्टी नहीं देने का आरोप - जेएसपीएल रायगढ़

समय पर वेतन और छुट्टी नहीं मिलने से नाराज जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

JSPL Employees angry on not getting salary and leave on time in raigarh
नाराज कर्मचारी

By

Published : Feb 27, 2020, 4:48 PM IST

रायगढ़ : जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नाराज कर्मचारी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वेतन विसंगति, समय पर वेतन और छुट्टी नहीं मिलने के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

JSPL कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है

कर्मचारियों का कहना है कि यदि उन्हें वेतन का भुगतान और आवश्यकता पड़ने पर छुट्टी की मांग पूरी नहीं होगी तो वे काम बंद करके धरना प्रदर्शन करेंगे.

दरअसल, जेएसपीएल रायगढ़ में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को समय पर वेतन और छुट्टी नहीं मिलती है. जब वे इसकी शिकायत अपने ठेकेदार से करते हैं तब ठेकेदार भी उनके पक्ष में कोई काम नहीं करते. इससे नाराज होकर कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

दी हड़ताल की चेतावनी

कर्मचारियों का आरोप है कि 'साल 2017 से ठेकेदार बीके मित्रा के अंदर काम करने के बाद से कर्मचारियों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई और उनके साथ दुर्व्यवहार होता रहा, तो काम बंद करके कर्मचारी हड़ताल पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details