रायगढ़/सारंगढ़: एक पत्रकार ने SDOP पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. जबकि SDOP जितेंद्र खूंटे ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें कुछ लोग टारगेट कर रहे हैं. इनका मकसद उनकी छवि को धूमिल करना है. दरअसल, केडार के जन चौपाल में साहू समाज ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से शिकायत की थी कि समाज के भवन को लेकर तीन पत्रकार रुपये की मांग कर रहे हैं. आवेदन की जांच लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने SDOP जितेन्द्र खूंटे को मार्क किया है.
पत्रकार ने SDOP पर लगाया बदसलूकी का आरोप शिकायत के बाद SDOP ने कथित पत्रकार भरत अग्रवाल को बयान के लिए बुलाया था. थाने से निकलने के बाद भरत अग्रवाल ने सारंगढ़ थाने में SDOP पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पढ़ें-शराब पीकर ऑफिस पहुंचा कर्मचारी, कहा- मैं किसी से नहीं डरता!
कुछ पत्रकारों का कहना है कि यह पूरी कहानी एक अधिकारी के कहने पर रची गई है. जिस पत्रकार ने शिकायत की है, वह पत्रकार उस अधिकारी का खास है. SDOP जितेन्द्र खूंटे ने हमेशा गलत चीजों का विरोध किया हैं, जो एक अधिकारी को पसंद नहीं आ रहा है. SDOP जितेन्द्र खूंटे पर लग रहे आरोप को लेकर सतनामी समाज भी गुस्से में है. सतनामी समाज के अध्यक्ष ने कहा SDOP के साथ गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अनुसूचित जाति के अधिकारियों को घोर जातिवादी घृणित मानसिकता के पत्रकार टारगेट करते हैं. उनके काम को बाधित कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है.