रायगढ़ : नगर निगम ने शहर की नालियों की सफाई करने के लिए जिंदल स्टील प्लांट से 4 पोकलेन उधार लिए थे, लेकिन 15 दिन के अंदर ही पोकलेन वापस ले लिए गए, जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं अधिकारी जल्द ही खुद की मशीन लेने की बात कर रहे हैं.
रायगढ़ : जिंदल ने निगम से वापस ली मशीनें, शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था - cg news
अब तक शहर की सफाई उधार ली गई पोकलेन से की जा रही थी, लेकिन जिंदल के पोकलेन लेने के बाद से शहर में कचरे का अम्बार लग गया है.
![रायगढ़ : जिंदल ने निगम से वापस ली मशीनें, शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3409497-thumbnail-3x2-olk.jpg)
दरअसल, अब तक शहर की सफाई उधार ली गई पोकलेन से की जा रही थी, लेकिन जिंदल के पोकलेन लेने के बाद से शहर में कचरे का अम्बार लग गया है. इधर नगर निगम आयुक्त का कहना है कि, 'जिंदल से दोबारा निवेदन किया गया है कि 15 दिनों के लिए मशीनें और दे दें, जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर कर सकें. अगर मशीनें नहीं मिलती हैं तो जल्द ही निगम द्वारा खुद की मशीन लाकर सफाई की जाएगी'.
वहीं नगर निगम सभापति कहना है कि, 'निगम जल्द ही सफाई के लिए वाहन तैयार कर लेगा'. बता दें के कि शहर के आठ नाले ऐसे हैं जिनकी सफाई मशीन द्वारा की जा रही थी. पोकलेन के न होने से नालों की सफाई भी रुक गई है.