रायगढ़:फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की पिटाई कंपनी के सुरक्षा कर्मियों पर करने का आरोप लगा है. आरोप है कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर गेट नंबर 3 पर शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे. कर्मचारियों का धरना अभी चल ही रहा था कि मौके पर कंपनी के सुरक्षा कर्मी पहुंच गए. सुरक्षा कर्मियों ने कर्मचारियों को जबरन हटाने की कोशिश की. नाराज कर्मचारियों ने हटने की मांग नहीं मानी और वो शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहे. सुरक्षा कर्मियों ने इसके बाद उनको बलपूर्वक हटाने के लिए पीटना शुरु कर दिया. सुरक्षा कर्मियों पर ने कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा.
रायगढ़ में कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने ठेका मजदूरों को पीटा, अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे कर्मचारी - कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने ठेका मजदूरों को पीटा
रायगढ़ में फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे ठेका मजदूरों को सुरक्षा कर्मियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटने का आरोप लगा है. पिटने वाले ठेका मजदूर अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 21, 2023, 8:44 PM IST
|Updated : Dec 21, 2023, 9:08 PM IST
ठेका मजदूरों की पिटाई: कर्मचारियों का आरोप है कि निजी फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ वो शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे. ठेका कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन से चर्चा करना चाहते थे. कंपनी के गेट पर तीन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अचानक मजदूरों पर हमला बोल दिया. सुरक्षा कर्मियों ने जिस तरह से मजदूरों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा उससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बचने के लिए रोड पर दौड़ लगा दी.
मजदूरों के साथ चल रही बातचीत: कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदूर पिटाई के बाद से खासे नाराज हैं. ठेका मजदूरों की मांग है कि उनकी जो तीन मांगे हैं उसपर चर्चा के बजाए कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने उनको पीट दिया. फिलहाल कंपनी और नाराज ठेका मजदूरों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता चल रही है. माना जा रहा है कि बातचीत के बाद नाराज ठेका मजदूरों के साथ प्रबंधन की सुलह हो जाएगी. लंबे वक्त से ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. आज भी वो धरने पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तभी सुरक्षा कर्मियों ने उनको पीट दिया.