छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में फंसे झारखंड के 17 मजदूर, प्रशासन ने पहुंचाई मदद - लॉकडाउन में फंसे मजदूर

लॉकडाउन के चलते रायगढ़ में झारखंड के 17 मजदूर फंसे हुए हैं. हालांकि रायगढ़ प्रशासन इन मजदूरों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है. मजदूरों ने कहा कि उन्हें यहां किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.

stucked labours
फंसे हुए मजदूर

By

Published : Apr 5, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 8:26 PM IST

रायगढ़: जिले के घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बैहामुड़ा में झारखंड के 17 मजदूर फंसे हुए हैं. रायगढ़ प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी मजदूरों को अस्थाई टेंट और झोपड़ी बनाकर रखा गया है.

रायगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूर

ये सभी मजदूर झाखंड से रायगढ़ मजदूरी करने आए थे. लॉकडाउन की वजह से ये सभी यहां फंस गए हैं. सभी मजदूर झारखंड शासन के संपर्क में हैं. रायगढ़ प्रशासन ने मजूदरों को खाद्य सामग्री मुहैया करा दी है.

छत्तीसगढ़ शासन से की ये मांग

मजदूरों ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. छत्तीसगढ़ शासन से उन्होंने निवेदन किया है कि लॉकडाउन हटने के बाद उन्हें झारखंड पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.

Last Updated : Apr 5, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details