रायगढ़:कोतवाली थाना क्षेत्र में जशपुर के पत्थलगांव थाना प्रभारी के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है.
मामला पत्थलगांव का है, जहां एक महिला ने पत्थलगांव थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक टीआई ओम प्रकाश ध्रुव ने रायगढ़ के एक होटल में उसको बुलाकर कई बार दुष्कर्म किया है. जिसकी शिकायत के बाद आरोपी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था.