रायगढ़: रायगढ़ नगर पालिका निगम में पिछले दिनों हुए उपचुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के रायगढ़ इकाई ने रिट पिटिशन दायर करने की बात कही है. इनका आरोप है कि वार्ड क्रमांक 25 के कांग्रेस प्रत्याशी सपना सिदार ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ा और जीत भी गई. चुनाव संपन्न होने के 21 दिन के अंदर संविधान ने अधिकार दिया है कि कोई भी रिट पिटिशन दायर कर सकता है.जोगी कांग्रेस के प्रिंकल दास ने कहा की हम इस अधिकार के तहत ही माननीय न्यायालय में रिट पिटिशन दायर करेंगे.
फर्जी दस्तावेज के आधार पर जीत का आरोप
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों हुए उपचुनाव में रायगढ़ नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 25 के कांग्रेसी प्रत्याशी सपना सिदार ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जीत दर्ज की है. इन्होंने जो जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था आवेदन दिनांक 3 अक्टूबर 2019, जिसे अग्रिम कार्यवाही कर 11 अक्टूबर 2019 को निरस्त कर दिया गया था. जिसमें तकनीकी त्रुटि होने का कारण बताया गया था. जबकि नियमानुसार जाति प्रमाण पत्र 6 माह के लिए वैध माना जाता है. इनके द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र जिसमें 9 अक्टूबर 2019 का होना बताया गया जो कि वैध नहीं है.