छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से पीड़ित के लिए बना 'आइसोलेशन वार्ड' - आइसोलेशन वार्ड

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए जिला मुख्यालय में आइसोलेशन वार्ड बना दिया है. ताकि किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने में आसानी हो.

कोरोना वायरस से पीड़ित के लिए बना 'आइसोलेशन वार्ड'
कोरोना वायरस से पीड़ित के लिए बना 'आइसोलेशन वार्ड'

By

Published : Mar 12, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 6:48 PM IST

रायगढ़: पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के संक्रमित लोगों की जांच, उनपर विशेष निगरानी और उनके उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. आइसोलेशन वार्ड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ में बनाया गया है. हालांकि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिले हैं.

कोरोना वायरस से पीड़ित के लिए बना 'आइसोलेशन वार्ड'

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस भारत के अन्य हिस्सों में दस्तक देने के साथ अब प्रदेश में भी पहुंच चुका है. ऐसे में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड को अन्य सामान्य वार्ड से अलग रखा गया है, क्योंकि कोरोना वायरस श्वांस के माध्यम से लोगों को संक्रमित करता है. लिहाजा इस वार्ड को अस्पताल परिसर में ही अलग रखा गया है, जहां सामान्य लोगों को जाने के लिए मना किया गया है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details