छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिछली बार के प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाएगी बीजेपी, जीतेंगे छत्तीसगढ़ की सभी सीटें : भूपेश बघेल - भूपेश बघेल

ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान सीएम ने सभी सवालों का बेबाक अंदाज में जवाब दिया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से खास बातचीत

By

Published : Apr 13, 2019, 10:40 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन अभी दो चरणों की वोटिंग बाकी है. ऐसे में राजनीतिक दल अलग-अलग तरीकों से जनता को अपनी ओर करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ में रोड-शो किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने मुख्यमंत्री से विशेष बातचीत की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से खास बातचीत
  • सवाल: रोड शो के दौरान रायगढ़ की जनता से कैसा रिस्पॉन्स मिला.
  • जवाब: भीषण गर्मी में हजारों की तादाद में लोग यहां आए हैं.
  • सवाल: पिछली बार छत्तीसगढ़ में 10 सीटें बीजेपी के पास थी और महज एक सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी, इस बार क्या स्कोर रहेगा.
  • जवाब: इस बार हम प्रदेश की सभी ग्यारह सीटें जीतेंगे.
  • सवाल: बीजेपी 360 प्लस की बात कह रही है, इस पर आप का क्या कहना है.
  • जवाब: बीजेपी पिछली बार के प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाएगी, अब एनडीए की सरकार बनने वाली नहीं है.
  • सवाल: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उभर रही है, क्या लगता है किसान बदलाव चाहते हैं.
  • जवाब: परिवर्तन की लहर चल रही है, 11 में से 11 सीटें कांग्रेस जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details