छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक लालजीत ने अस्पताल प्रबंधन को लगाई जमकर फटकार, कहा- नहीं चलेगी लापरवाही - धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण

विधायक लालजीत सिंह राठिया ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और डॉक्टरों को खरी खोटी सुनाई.

लालजीत सिंह राठिया ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

By

Published : Sep 6, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 11:06 PM IST

रायगढ़ : धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में अव्यव्सथाओं का अम्बार लगा हुआ है. यहां के मरीज सुविधा की कमी के कारण मौत के मुंह में समा रहे हैं. इन अव्यवस्था पर लगाम लगाने के लिए विधायक लालजीत सिंह राठिया ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन को खरी-खोटी भी सुनाई.

लालजीत सिंह राठिया ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

विधायक राठिया ने मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि, सरकार से मरीजों को अच्छी सुविधा मिल रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली जाती है. मरीजों ने बाहर से खाना खाने की जानकारी दी, जिस पर विधायक खासा नाराज हुए.

'मरीजों को निःशुल्क दवाई मिलनी चाहिए'
विधायक ने कहा कि सरकारी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को निःशुल्क दवाई मिलनी चाहिए और हॉस्पिटल से पेसेंट को जो भी सरकारी सुविधाएं हैं. उसका लाभ सुचारू रूप से मिलना चाहिए. इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही हॉस्पिटल में पदस्थ चिकित्सक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा खरीदना न पड़े. उन्हें अस्पताल से ही सरकारी दवाएं मिले.

'मरीजों को मिलनी चाहिए हर सुविधा'
वहां मौजूद एसडीएम नंदकुमार चौबे ने अस्पताल प्रबंधन को आदेश देते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों को हर सुविधा मिलनी चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि अस्पताल में पॉयजन का कोई भी मामला आता है, तो उसका इलाज होना चाहिए. झाड़ फूंक का कोई चक्कर अस्पताल में नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा हुआ, तो तत्काल एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा अस्पताल में साफ-सफाई का खास ख्याल रखने का भी निर्देश दिया गया.

Last Updated : Sep 6, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details