रायगढ़ : चुनाव प्रचार के दौरान नगर पंचायत सरिया के निर्दलीय प्रत्याशी की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि निर्दलीय प्रत्याशी की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
खबर लिखे जाने तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि हृदयाघात होने से उनकी मौत हुई होगी. मृतक निर्दलीय प्रत्याशी का नाम लोकनाथ पटेल है.