छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: लॉकडाउन में नहीं हुआ संक्रमण पर नियंत्रण, नई रणनीति से होगी कोरोना से लड़ाई - raigarh corona virus update

जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. रायगढ़ CMHO का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर उपाय है.

increasing rate of corona virus in raigarh
कोरोना पर नियंत्रण

By

Published : Oct 2, 2020, 2:31 PM IST

रायगढ़: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन ने 24 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया था. इस पूर्ण लॉकडाउन में नियम को कड़ाई से लागू किया गया था, लेकिन कोरोना का संक्रमण फिर भी बढ़ने लगा है. 7 दिनों में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

लॉकडाउन में नहीं हुआ कोरोना पर नियंत्रण

जिले में अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. CMHO का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर उपाय है. लॉकडाउन स्थाई नहीं रखा जा सकता. जहां कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, केवल उसी घर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इसके अलावा जो नए मामले सरकारी दफ्तरों में मिल रहे हैं, तो उन्हें 24 घंटे के लिए बंद करके दोबारा से उपयोग किया जा रहा है.

पढ़ें- बस्तर में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियानों की नीति आयोग ने की तारीफ


जिले में लगातार बढ़ रहे केस

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितओं की संख्या 6 हजार के पार हो चुकी है. 69 लोगों ने अपनी जान गवा दी हैं. जिला कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बुरे दौर से गुजर रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन तो लगा दिया था, लेकिन कम्युनिटी ट्रांसमिशन की वजह से कोरोना लगातार फैल रहा है. 7 दिनों के लिए लगाए गए लॉकडाउन में स्वास्थ्य विभाग ने लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के आधार पर तैयारियां दुरुस्त कर ली है. लक्षण और बिना लक्षण के दोनों संक्रमित मरीजों की स्थिति को देखते हुए उनको परामर्श दिया जा रहा है, जहां ऑक्सीजन या वेंटीलेटर की जरूरत मरीजों को पढ़ रही है तो उनके लिए पर्याप्त वेंटीलेटर की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details