रायगढ़: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन ने 24 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया था. इस पूर्ण लॉकडाउन में नियम को कड़ाई से लागू किया गया था, लेकिन कोरोना का संक्रमण फिर भी बढ़ने लगा है. 7 दिनों में प्रतिदिन 200 के करीब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
जिले में अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. CMHO का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर उपाय है. लॉकडाउन स्थाई नहीं रखा जा सकता. जहां कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, केवल उसी घर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. इसके अलावा जो नए मामले सरकारी दफ्तरों में मिल रहे हैं, तो उन्हें 24 घंटे के लिए बंद करके दोबारा से उपयोग किया जा रहा है.
पढ़ें- बस्तर में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियानों की नीति आयोग ने की तारीफ