रायगढ़:छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई थी. प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ भी आ गई थी. रायगढ़ में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में स्थिति बेहद खराब हो गई है. लोगों के घर में पानी घुस जाने से घरों में रखा सामान भी खराब हो गया. जिसके बाद जिला खाद्य अधिकारी आदिनारायण ने इलाके का निरीक्षण किया.
ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ की वजह से उनका घर डूब गया और खाने-पीने का सामान बर्बाद हो गया. बाढ़ के कारण कई गांव में पानी घुस गया था, जिसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान पहुंचा था. अब बाढ़ का पानी तो कम हो गया है, लेकिन बर्बादी का आलम स्पष्ट दिखाई दे रहा है. जिसमें जरूरी सामानों के साथ ही लोगों के मकान भी ढह चुके हैं.
पढ़ें- सूरजपुर: पुलिस ने बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को किया रेस्क्यू