रायगढ़: अवैध डीजल खरीदी बिक्री में लिप्त माफियाओं पर खरसिया पुलिस की गाज गिरी. एसडीओपी और टीआई ने छापा मारकर 2200 लीटर अवैध डीजल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया.
रायगढ़: अवैध डीजल खरीदी-बिक्री में लिप्त माफियाओं पर चला पुलिस का डंडा, एक गिरफ्तार - डीजल माफिया
एसडीओपी और टीआई ने छापा मारकर 2200 लीटर अवैध डीजल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
खरसिया से अवैध डीजल बरामद
खरसिया एसडीओपी गरिमा द्विवेदी, थाना प्रभारी एसआर साहू अपने दल-बल के साथ छोटे देवगांव ढाबा पहुंचे, जहां आरोपी अवैध डीजल स्वराज माजदा वाहन में लोड करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
वाहन में 11 ड्रम 200 लीटर डीजल से भरे हुए पाये गए, वहीं साथ में खाली ड्रम भी पाए गए, जिसे जब्त कर आरोपी हरिश चंद्र गुप्ता रायगढ़िया को गिरफ्तार कर, धारा 285 आईपीसी एक्ट 37 के तहत कार्रवाई की गई है.