छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ प्रवास पर आईजी रतन लाल डांगी - रायगढ़ न्यूज

आईजी रतन लाल डांगी रायगढ़ प्रवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने साइबर क्राइम रोकने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ig-ratan-lal-dangi-on-raigarh-tour
रायगढ़ प्रवास पर आईजी रतन लाल डांगी

By

Published : Jan 15, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 11:09 PM IST

रायगढ़:बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी शुक्रवार को रायगढ़ प्रवास पर रहे. डांगी ने जिले के पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में जिले के क्राइम की समीक्षा करते हुए सभी को दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनका फोकस साइबर क्राइम को रोकने के लिए रहेगा. इसके लिए आम जनता को भी जागरूक रहना पड़ेगा.

रायगढ़ प्रवास पर आईजी रतन लाल डांगी

'साइबर क्राइम रोकने पर फोकस'

आईजी डांगी ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर उन्होंने गुरुवार को वर्चुअल वेबीनार भी किया था. आईजी ने जामताड़ा की तर्ज पर स्थानीय लोगों की साइबर क्राइम में संलिप्तता होने के संबंध में कहा कि साइबर क्राइम कई प्रकार के होते है, जिसमे किसी को फोन कर धमकी देना या इंटरनेट का उपयोग कर वसूली करना भी एक प्रकार का क्राइम है. इसमें हो सकता है कि स्थानीय लोग हो, लेकिन जामताड़ा की तरह फायनेंसियल फ्रॉड में अन्य प्रान्त के ही लोग शामिल है. जामताड़ा के अलावा अब हरियाणा सहित अन्य जगहों पर भी इस तरह के अपराध घटित हो रहे है. मानव तस्करी के मामले में उन्होंने बताया कि काम दिलाने अथवा शादी का झांसा देकर भगा लेजाने के मामले सामने आते है, जिनमें लगातार रिकवरी भी हो रही है. ले जाकर बेच देने के रेयर मामले है. सभी मामलों में बेहतरी के लिए कसावट जरूरी है.

पढ़ें: रायगढ़: सारंगढ़ में 3 क्रशर्स पर गिरी खनिज विभाग की गाज

रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में बिना परमिशन के धड़ल्ले से पत्थरों के अवैध परिवहन का काम चल रहा है. खनिज विभाग भी एक्शन मोड पर है. माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने तीन क्रशर पर कार्रवाई की है. क्रशर्स को सील कर दिया गया है. सारंगढ़ के कटंगपाली में दो और गुडेली में एक क्रशर को सील किया गया है. दो डाला बॉडी और एक डम्पर भी जब्त की गई है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details