रायगढ़:प्रदेश में मंगलवार को राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की थी. जिसमें कई IAS के तबादले किए गए थे. इसी दौरान रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार का भी तबादला हुआ था. उन्हें जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर के रूप में पदभार दिया गया है. इसके साथ ही रायगढ़ कलेक्टर के रूप में भीम सिंह को पदस्थ किया गया. गुरुवार को IAS भीम सिंह ने रायगढ़ कलेक्टर के रूप में पदभार संभाला.
भीम सिंह मूलतह हरियाणा के चरखी दादरी रे रहने वाले हैं. इससे पहले ये राजनांदगांव के कलेक्टर रह चुके हैं. पदभार ग्रहण के दौरान रायगढ़ SP संतोष कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिचा प्रकाश चौधरी और जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.