रायगढ़ : पुलिस ने अवैध कोयला लेकर जा रहे 4 ट्रेलरों को जब्त किया है. कोयले की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने पूंजीपथरा और चक्रधरनगर में नाकेबंदी कर लगभग सौ टन कोयला जब्त किया है.
रायगढ़ : अवैध कोयला उत्खनन पर पुलिस की कार्रवाई, सौ टन कोयला जब्त
पुलिस ने अवैध कोयला तस्करों पर कार्रवाई की है. जिले में कुल सौ टन कोयला जब्त किया गया है.
अवैध कोयला
पढ़ें : रायपुर दौरे पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, चुनाव समिति बैठक में होंगे शामिल
पुलिस को अवैध रुप से कोयला परिवहन होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने पूंजीपथरा और चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर 4 ट्रेलरों में सौ टन के लगभग अवैध कोयला जब्त किया है. जिसके बाद पुलिस ने आगे भी कोयला तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने की बात कही है.