रायगढ़: देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. रायगढ़ में भी इस अभियान की शुरुआत की गई है. मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण किया गया. पहला टीका रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के हाउसकीपिंग स्टाफ सोनू बंदन को लगाया गया. सोनू बंदन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगने से वो बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीकाकरण से डरे नहीं. क्योंकि वैक्सीन को लेकर केवल भ्रम फैलाया जा रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के डीन पीएम लूका, कलेक्टर भीम सिंह और रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक मौजूद थे.
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के हाउसकीपिंग स्टाफ सोनू बंदन ने लगवाई वैक्सीन - raigarh news
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के हाउसकीपिंग स्टाफ सोनू बंदन ने वैक्सीन लगवाई. सोनू बंदन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगने से वो बेहद खुश हैं.
सोनू बंदन ने लगवाई वैक्सीन
पढ़ें :'मां की इजाजत के बाद लगवाया कोरोना का पहला टीका'
जिले में वैक्सीनेशन
- रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है.
- 14 हजार 756 लोगों ने कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीयन कराया है.
- जिले को 10 हजार कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है.
- जिले में 4 अलग-अलग जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोइंग, सिविल अस्पताल खरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण अभियान चलाया गया.
Last Updated : Jan 16, 2021, 5:07 PM IST