रायगढ़: जिले में स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता नजर आई है. किरोड़ीमल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, रायगढ़ में गुरुवार को एक मरीज को MRI कराने के लिए हॉस्पिटल ने एंबुलेंस देना तक जरूरी नहीं समझा. जबकि अस्पताल परिसर में ही कई एंबुलेंस खड़े थे. जब गरीब परिजनों को अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिला, तो वो ऑटो से ही अपने परिजन को उठाकर MRI कराने के लिए निकल पड़े.
जानकारी के मुताबिक जिले के सारंगढ़ के मुड़पार में रहने वाले 46 साल के भाभीखान साहू पेड़ से गिर गए थे, जिसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायगढ़ में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी कमर की हड्डी टूट गई है. मरीज को गुरुवार को MRI कराने के लिए अस्पताल से बाहर जाना था. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं की, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने मजबूरन ऑटो का सहारा लिया.
दिन भर इंतजार करने के बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस
मरीज के भाई भागीरथी साहू ने बताया कि मंगलवार को पेड़ से गिरने की वजह से उनके भाई की कमर टूट गई थी है, जिन्हें रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां एक्स-रे के लिए उन्हें पहले परेशान किया गया. भागीरथी ने बताया कि केजीएच में एक्स रे की सुविधा न होने की वजह से मेडिकल कॉलेज भवन जाने के लिए कहा गया. जहां एंबुलेंस में ले जाने के लिए कम से कम 3 मरीज होने की बात कही. उन्हें कहा गया कि जब तक 3 मरीज नहीं होंगे, उन्हें अस्पताल से एक्स रे कराने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलेगा. इसलिए उन्हें दिन भर इंतजार करना पड़ा.
नहीं दी गई एंबुलेंस की सुविधा