छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आधी-तूफान में ये होडिंग्स न बन जाए खतरा, इसलिए निगम ने लिया ये फैसला - छत्तीसगढ़ की खबर

शहर के चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगे हुए हैं, जो तेज आंधी-तूफान में गिर कर लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसके पहले ही निगम इनको हटाने की बात कह रहा है.

नगर निगम

By

Published : Jun 13, 2019, 7:40 PM IST

रायगढ़:मानसून आते ही बारिश के साथ आंधी-तूफान का दौर शुरू हो जाता है. ऐसे में शहर के चौक चौराहों पर लगे बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए निगम ने बड़े-बड़े होर्डिंग्स-पोस्टर हटाने का फैसला लिया है.

आधी-तूफान में ये होडिंग्स न बन जाए खतरा

दरअसल शहर के चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगे हुए हैं, जो तेज आंधी-तूफान में गिर कर लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसके पहले ही निगम इनको हटाने की बात कह रहा है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेज आंधी-तूफान से रामनिवास चौक में लगे होर्डिंग्स बिजली के तार में टूट कर गिर गयी थी, जिससे घंटों तक बिजली बाधित रही. हालांकि घटना रात की होने की वजह से किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ लेकिन अगर यही घटना दिन में होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

नगर निगम आयुक्त रमेश जायसवाल का कहना है कि मानसून की दस्तक से पहले ही शहर में बड़े हार्डिंग्स और पेड़-पौधों की छंटाई की जा रही है जिससे तेज आंधी-तूफान में भी किसी के जानमाल को नुकसान न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details