रायगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक राजीव नगर, शिवम विहार क्षेत्र में धर्मांतरण के संदेह में अफरा तफरी की स्थिति बन गई. मोहल्लेवासियों के मुताबिक किराए के एक मकान में विशेष समुदाय के लोगों का जमावड़ा शनिवार और रविवार को लगता है. इसमें हिंदू नाबालिगों की उपस्थिति भी देखी गई. इस पर क्षेत्र के लोगों ने धर्मांतरण की आशंका जताई और विरोध जताया गया. स्थानीय रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
धर्मांतरण की बात को लेकर बवाल:विश्व हिंदू परिषद की मानें तो ''एक सूचना मिली थी कि एक मकान में प्रत्येक शनिवार और रविवार को 50 से 100 की संख्या में बाहरी व्यक्तियों का जमावड़ा लगाकर धार्मिक आयोजन किया जाता है. धर्म विशेष का प्रचार कर हमारे लोगों को बरगलाया जाता है. धर्मांतरण की कोशिश ईसाई मिशनरियों द्वारा की जा रही है. क्षेत्र में पुस्तकें बांटी जा रही हैं और कहा जा रहा है हमारे धर्म में आ जाओ." विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस से मांग की है कि इनकी जांच हो कि ये कहां से आए हैं और किस तरह का कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है. इनके आधार कार्ड की जांच हो इनके बैंक खातों की भी जांच हो और इनके खातों के तमाम लेन देन की बारीकी से जांच हो ताकि इनके आका का पता लगाया जा सके.''