छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ को मिली सौगातें: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने 52 लाख का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ को सौगातें दी है. उन्होंने 52 लाख का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. छत्तीसगढ़ में बेहतर शिक्षा को ध्यान में रखते हुए विकासखंड स्तर से भी आगे विस्तार करने की योजना है.

Higher Education Minister Umesh Patel
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

By

Published : Apr 16, 2022, 7:56 AM IST

रायगढ़:उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने आज खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के जनसंपर्क में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 52 लाख 45 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने गांवों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न नीतियों और योजनाओं के माध्यम से गांवों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की बात कही. इसके साथ ही ग्रामीणों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सतत रूप से कार्य कर रही है.

यह भी पढ़ें:सरकार का कॉलेज और यूनिवर्सिटी की क्वालिटी पर फोकस: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

भूपेश सरकार की कई योजनाएं गिनाई: मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि किसानों को धान के साथ अन्य फसलों के लिए आदान सहायता मिल रही है. गोधन न्याय योजना से पशु पालकों को सीधी आय व जैविक खेती को प्रोत्साहन, गौठान से महिला समूहों को रोजगार के अवसर से आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है. भूमिहीन मजदूरों को श्रमिक न्याय योजना के माध्यम से हर साल 7 हजार रुपये की सहायता राशि मिल रही है.

वहीं वनवासी परिवारों को ध्यान में रखते हुए वनोपजों के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है. तेंदूपत्ता 2500 रुपये से बढ़ाकर 4 हजार देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है. छत्तीसगढ़ में बेहतर शिक्षा को ध्यान में रखते हुए आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की रायगढ़ में शुरूआत की गयी है. जिसका विकासखंड स्तर से भी आगे विस्तार करने की योजना है.

उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल पहुंचे खरसिया विकासखण्ड:उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल आज खरसिया विकासखण्ड के बड़े जामपाली, कुर्रूभांठा, सेंदरीपाली, टेमटेमा एवं कनमुरा गांव में पहुंचे. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद होता है. जिससे उनकी मांग और समस्याओं को जानने का मौका मिलता है. इससे आगे होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाने में मदद मिलती है. इस दौरान विभिन्न ग्रामवासियों की समस्याओं से वे अवगत हुए और जल्द उसका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण और भूमिपूजन

  • ग्राम बड़े जामपाली में 70 हजार रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण एवं 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण.
  • ग्राम कुर्रूभांठा में 12 लाख 90 हजार रुपये की लागत से दो आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण.
  • ग्राम सेन्द्रीपाली में 01 लाख रूपये की लागत से मुक्तिधाम निर्माण पूर्ण एवं 2 लाख रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन.
  • ग्राम-टेमटेमा में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय निर्माण प्रगतिरत एवं 60 हजार रूपये की लागत से पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन.
  • ग्राम-कनमुरा में 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय एनएच कनमुरा लोकार्पण 6 लाख 45 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण प्रगतिरत.
  • 2 लाख 20 हजार रुपये की लागत से 2 बोर खनन सह पंप स्थापना पूर्ण एवं 15 लाख 60 हजार रूपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य.

ABOUT THE AUTHOR

...view details