रायगढ़:जामगांव के पास झारसुगुड़ा की ओर जा रही गोंदिया-झाड़सुगुड़ा ट्रेन के बाथरूम में एक युवक का अधजला शव मिला है. बाथरूम में शव को देखने पर शॉर्टसर्किट की वजह से युवक का जलना बताया जा रहा है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. रेलवे और रायगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रही है.
गोंदिया-झारसुगुड़ा ट्रेन में मिला अधजला शव, यात्रियों में मचा हड़कंप - पुलिस
रायगढ़ स्टेशन से कुछ दूर झारसुगुड़ा जा रही ट्रेन में युवक का शव मिला है. शव मिलने से यात्रियों में डर का माहौल बना हुआ है. मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
बाथरूम में मिला युवक का अध जला शव
रायगढ़ रेलवे स्टेशन से कुछ दूर निकलने के बाद जब यात्री बाथरूम गए तब उन्होंने युवक के अधजले शव को बाथरूम को देखा. चलती ट्रेन में शव मिलने से लोग डर गए. ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इसकी जानकारी फौरन GRP रायगढ़ को दी. फिलहाल GRP और रायगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. मृतक कौन था और कहां से आ रहा था इसके बारे में जीआरपी जांच कर रही है.
Last Updated : Jan 2, 2020, 11:41 PM IST