रायगढ़: 35वें चक्रधर समारोह के अंतिम दिन बुधवार को शाम को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उईके होंगी. राज्यपाल बनने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर रायगढ़ में रहेंगी. बुधवार की शाम को रायगढ़ पहुंचकर समारोह में शिरकत करेंगी और रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार शुबह रायपुर के लिए रवाना होंगी.
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल 11 सितम्बर को स्टेट प्लेन द्वारा दोपहर रायपुर से प्रस्थान कर 3.30 बजे जिंदल एयर स्ट्रीप रायगढ़ आयेंगी. हॉयर सेकंडरी स्कूल तारापुर रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगी. 3.50 बजे से शाम 4.45 बजे तक तारापुर स्कूल का निरीक्षण करेंगी, जिसके बाद वहां से प्रस्थान कर सर्किट हाऊस रायगढ़ जाएंगी.