रायगढ़: तमनार ब्लॉक में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना 2008 में हुई थी. भवन न होने के कारण कक्षाएं शासकीय स्कूल के अतिरिक्त भवन में संचालित हो रही थी. महाविद्यालय खुलने से पूरे ब्लॉक के लोग खुश थे, लेकिन तमनार ब्लॉक का एकमात्र शासकीय महाविद्यालय जिसके लिए भवन का निर्माण 2014 में पूरा हुआ था, वह भवन 6 साल भी नहीं चला और आज जर्जर होने के कारण शराबियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है.
महाविद्यालय पहले ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. दो ही नियमित प्राध्यापकों के भरोसे महाविद्यालय का संचालन होता आ रहा है. ऐसे में कॉलेज के निर्माण के समय ठेकेदार की ओर से गुणवत्ताहीन सामग्रियों का प्रयोग कर बिल्डिंग का निर्माण किया गया था. जिसका खामियाजा आज छात्रों समेत फैकल्टी को भुगतना पड़ रहा है. महज 6 साल पुरानी बिल्डिंग धाराशाई होने की कगार पर है, महाविद्यालय के बहुत से कमरों की दीवारों में सीपेज के साथ ही बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई है. ये दीवारें कभी भी टूट कर गिर सकती है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
महाविद्यालय भवन शराबियों का अड्डा