छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जामगांव में मालगाड़ियों की टक्कर : 18 बोगियां बेपटरी एक ट्रेन का इंजन भी पलटा, कई ट्रेनें रद्द तो कई के मार्ग बदले - raigarh latest news

रायगढ़ से 25 किलोमीटर दूर जामगांव स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी हो गई. घटना आज शाम करीब पांच बजे की है. घटना में मालगाड़ी की 7 बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Goods train derailed in Jamgaon
रायगढ़ से 25 किमी दूर जामगांव में मालगाड़ी की 7 बोगियां बेपटरी

By

Published : Mar 28, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 10:43 PM IST

रायगढ़ :रायगढ़ से 25 किलोमीटर दूर जामगांव स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई. घटना में दोनों मालगाड़ियों की कुल 18 बोगियां बेपटरी हो गईं. घटना शाम करीब 4.15 बजे की है. जबकि एक मालगाड़ी का इंजन भी पलट गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बहरहाल रेल अधिकारी मालगाड़ी के पलटने के कारणों का पता लगा रहे हैं.

रायगढ़ से 25 किमी दूर जामगांव में मालगाड़ी की 18 बोगियां बेपटरी

यह भी पढ़ें : बिलासपुर में ट्रेन मैनेजर की मौत मामले में रनिंग स्टाफ का प्रदर्शन, जीएम कार्यालय का घेराव

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी दुर्घटना के कारणों का जायजा लेने घटनास्थल पहुंच गए. बता दें कि इन दिनों बिलासपुर जंक्शन से झारसुगड़ा तक तीसरे और चौथे रेल लाइन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. फिर भी बार-बार रेल दुर्घटना की पुनरावृत्ति होना विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है.

इधर मालगाड़ियों में टक्कर के बाद ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. साथ ही मुंबई-हावड़ा मार्ग भी प्रभावित हो गया है. बताया जा रहा है कि जामगांव के पास पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. इसमें कोयला लोड था. वहीं झारसुगुड़ा की तरफ से एक मालगाड़ी लेकर आ रही थी. झारसुगुड़ा की तरफ से आई ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से इतनी जोर की टक्कर मारी कि दोनों की 18 से ज्यादा बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं.

घटना के बाद रेलवे ने मालगाड़ियों की टक्कर से पटरी से उतरी बोगियों को फिर पटरी में लाने का कार्य शुरू कर दिया है. लेकिन इस रूट से चलने वाली यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया है. बिलासपुर रेलवे जोन ने राहत कार्य के लिए ब्रजराजनगर, रायगढ़ तथा बिलासपुर से राहत गाड़ियों के साथ संबन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया हैं. घटना स्थल पर राहत कार्य शुरू भी कर दिया गया है. इस रूट पर कुछ गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित होगा.

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल दिनांक 29 मार्च 2022 को रद्द रहेगी.

    रास्ते में समाप्त होने वाली गाड़ियां
  • गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी.
  • गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी.
  • गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन में समाप्त होगी.परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां


Last Updated : Mar 28, 2022, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details