छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gold Rate in Raipur: सोने चांदी के दाम घटे - गुड्स एंड सर्विस टैक्स

Raipur Bullion Market रायपुर के सराफा बाजार में घटाव का क्रम लगातार जारी है. सोमवार को दाम घटने से खरीदारी बढ़ी थी, मंगलवार को भी भाव कम हुए हैं. राजधानी रायपुर में 24 कैरेट के साथ ही 22 कैरेट सोने के दाम भी घटे हैं. अभी इसमें और भी कमी होने की संभावना जताई जा रही है.

gold silver rate
सोने चांदी के दाम

By

Published : Feb 28, 2023, 11:35 AM IST

रायपुर: सोने के दाम में कमी होने का सिलसिला एक हफ्ते से जारी है. गहनों की खरीदारी के लिए ये समय बहुत ही बेहतर है. मंगलवार को सोने और चांदीं दोनों के दाम में कमी दर्ज की गई. सोने का भाव 100 रुपए तो चांदी के दाम 320 रुपए कम हुए हैं. लगातार दाम में कमी को लेकर ग्राहकों में भी खरीदारी को लेकर उत्साह बना हुआ है. 28 फरवरी को 24 कैरेट सोने का दाम 55400 रुपए और 22 कैरेट सोने का दाम 50783 रुपए प्रति 10 ग्राम है. चांदी का दाम प्रति किलो 63840 रुपए से घटकर 63520 रुपए हो गया है.

मुंबई में भी सोने के रेट में आया बदलाव:मुंबई में भी 24 कैरेट सोने का रेट घटा है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 55420 रुपए है. वहीं 22 कैरेट का रेट 50802 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 55320 रुपए, कोलकाता में 55340 रुपए, चेन्नई में 55590, बेंग्लुरु में 55470, हैदराबाद में 55520, अहमदाबाद में 55500 और पुणे में 55430 रुपए है.

Gautam Adani slips to No 30 : अमीरों की सूची में 30वें स्थान पर फिसले अडाणी, कंपनियों का मूल्यांकन 12 लाख करोड़ रुपये घटा

जानिए 22 कैरेट सोने का क्या है रेट:राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 50710 रुपए, कोलकाता में 50728 रुपए, चेन्नई में 50958, बेंग्लुरु में 50848, हैदराबाद में 50893, अहमदाबाद में 50875 और पुणे में 50811 रुपए है. सोने के साथ ही चांदी के दाम घटने से ग्राहक उत्साहित हैं.

जानिए किस तरह के गोल्ड से बनती है ज्वेलरी:गोल्ड ज्वेलरी बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट के सोना इस्तेमाल में लाया जाता है. इसी के हिसाब से गहनों की कीमत भी तय होती हैं. ज्वेलरी की कीमत को गोल्ड रेट, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज के अलावा सोने के वजन और जीएसटी की दर से निर्धारित किया जाता है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर इसके दाम और मेकिंग चार्ज पर 3 प्रतिशत का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी देना होता है.

मोबाइल पर ऐसे जानें ताजा रेट: 22 कैरेट गोल्ड का अपडेट रेट जानने के लिए मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड काॅल करें. कुछ ही समय में दाम से जुड़ा हुआ मैसेज आपके नंबर पर पहुंच जाएगा. वहीं लगातार होने वाले बदलावों की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co पर विजिट किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details