छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने लगाई फांसी - कोतरा रोड थाना

Girl hanged after being cheated in love in raigarh रायगढ़ में प्यार में धोखा मिलने पर एक युवती ने कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम कलमी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.थाना प्रभारी कोतरारोड ने मामले में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गुरूवार सुबह अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

Girl hanged after being cheated in love in raigarh
प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने लगाई फांसी

By

Published : Oct 20, 2022, 11:03 PM IST

रायगढ़: कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम कलमी में युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. थाना प्रभारी कोतरारोड ने मामले में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरूवार सुबह अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है. Girl hanged after being cheated in love in raigarh

क्या है पूरा मामला: सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के परिजनों ने बताया कि "लड़की करीब 3 माह पहले आईटीआई में कम्प्युटर कोर्स करने रायगढ़ गई थी. जो किराये मकान में रहती थी. नवरात्रि के समय लड़की छुट्टियों में घर आयी, तो बताई कि रायपाली पुसौर में रहने वाले रघुनाथ राणा और वह एक दूसरे से प्रेम करते हैं. लड़की घरवालों के सामने उसी से शादी करने की इच्छा जताई. उसने बताया कि वह उसी युवक के साथ कोयाडीपा कलमी में किराये में रहती है.

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र ATS का बड़ा एक्शन, रायगढ़ जिले से पीएफआई के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार

शादी को लेकर रात में झगड़ा और लगा ली फांसी: लड़की के घर परिवारवालों ने लड़के के घर जाकर उसके माता पिता से शादी की बात करने की बात कही थी. इसी बीच लड़का रघुनाथ राणा शादी करने से मना कर लड़की को उसके घर जाने के लिए दबाव बनाने लगा. दोनों के बीच 6 अक्टूबर को शादी को लेकर रात में झगड़ा विवाद हुआ. आरोपी युवक के द्वारा शादी करने से इंकार कर प्रताडित करने पर दुखी होकर लड़की ने किराये के मकान में फांसी लगा ली. पीएम रिपोर्ट में भी मृतिका की मृत्यु का कारण सुसाईडल होना पाया गया है.

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा: 19 अक्टूबर को थाना प्रभारी कोतरारोड ने मामले में जाच के बाद आरोपी पर आत्महत्या के लिये उकसाने का अपराध दर्ज किया. जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी रघुनाथ राणा को गिरफ्तार कर गुरूवार सुबह अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details