छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ : मेले के बाद लगा कचरे का अंबार, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - रायगढ़

रायगढ़: सारंगगढ़ के तुर्की तालाब के सामने लगाने वाले गणतंत्र मेले को खत्म हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन यहां पर अभी भी कचरे और गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंदगी की वजह से यहां से निकलने वाले लोगों को खासी दिक्कत हो रही है, लेकिन नगर पालिका प्रबंधन है कि आंख में पट्टी बांधकर बैठा हुआ है.

नगर निगम, सारंगढ़अंतागढ़ टेपकांड : किरणमयी नायक ने SIT को सौंपा ऑडियो टेप

By

Published : Feb 5, 2019, 11:55 PM IST

दरअसल सारंगढ़ के तुर्की तालाब के सामने गणतंत्र मेले का आयोजन किया गया था. यह मेला गणतंत्र दिवस के अवसर पर 15 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसका समापन को दो से तीन दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका ने सफाई नहीं कराई. इससे पूरे मेले परिसर में कचरे का अंबार लगा हुआ है.
दरअसल इस दौरान लोगों की ओर से मेला परिसर में फैलाए गए कचरे को भी नगर पालिका की ओर से नहीं उठाया गया, जिसकी वजह से यहां गंदगी का अंबार लगा है और मवेशी इसे यहां से वहां फैला रहे हैं.

वीडियो

अधिकारी नहीं दे रहें हैं ध्यान
जब हमने मेला परिसर में मौजूद लोगों से बात की तो, उनका कहना था कि, 'यहां पर नगर पालिका के अधिकारी सफाई के लिए नहीं आते हैं. इसी कारण गंदगी अभी तक बनी हुई है'. जब हमने पूरे मामले को लेकर नगर पालिका जाकर जवाब लेना चाहा तो वहां पर अफसर नदारद मिले.
फैल रही बीमारी
वहीं लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. कचरा जमा रहने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. लोगों का आरोप है कि 'निगम द्वारा सफाई समय पर नहीं होती है'. ज्यादातर घरों से सुबह डोर टू डोर कचरा उठाने वालों से कचरा साफ होता है, लेकिन अगर इस तरह से कोई मेला या किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, तब उस पर नगर पालिका प्रबंधन आंख बंद कर बैठा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details