रायगढ़:ओडिशा से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे अवैध गांजा जब्त करने में डोंगरीपाली पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने पिकअप में गुप्त चेंबर बनाकर रखा गया 50 किलो गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी सतना मध्य प्रदेश का है, जिसके साथ एक नाबालिग भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
गांजा तस्करी पर डोंगरीपाली पुलिस की सख्ती
ओडिशा से अवैध गांजे की तस्करी को रोकने के लिए डोंगरीपाली पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी वहां से गुजरने वाले पिकअप को रुकवाया गया. बिना नंबर प्लेट के वाहन को रोक मध्य प्रदेश के सतना जिला निवासी जितेंद्र सिंह निवासी से पूछताछ करने पर पुलिस को शक हुआ. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने गांजा तस्करी कबूल की. आरोपी ने बताया कि सोनपुर (ओडिशा) से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के सतना ले जा रहा था. वहीं आरोपी जितेंद्र सिंह के साथ एक नाबालिग भी था.
तस्कर नए तरीके अपना रहे
रायगढ़ में पिछले कुछ महीनों से जिले में अवैध शराब, सट्टा, जुआ और गांजा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. आरोपी से बड़ी मात्रा में अवैध शराब, गांजा और इस्तेमाल वाहन भी जब्त किया है. बावजूद इसके जिले में अवैध गांजे की तस्करी लगातार हो रही है. गांजा तस्कर तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं.