रायगढ़ : गणेश चतुर्थी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध चक्रधर समारोह का आयोजन किया जाता है. 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश-विदेश से कलाकार पहुंचते हैं, जिन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है. इस बार 35वें चक्रधर समारोह का आयोजन होना है, जिसके लिए रामलीला मैदान में मंच, बैठक व्यवस्था और पंडाल तैयार हो चुके हैं.
बताया जा रहा है कि 2 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चक्रधर समारोह का शुभारंभ करेंगे और कार्यक्रम का समापन राज्यपाल अनुसुईया उईके करेंगी. इस कार्यक्रम में खास कलाकारों को निमंत्रण दिया गया है, जिनमें सुप्रसिद्ध गायक जावेद अली 6 सितंबर को अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे. वहीं 7 सितंबर को कवि सम्मेलन रखा गया है, जिसमें प्रदेश के नामचीन कवि शामिल होंगे. इसी तरह कार्यक्रम के समापन में राज्यपाल अनुसुइया उइके मौजूद रहेंगीं और कलाकारों को सम्मान देकर समारोह का समापन करेंगी.