रायगढ़/सारंगढ़:fruit seller hoisted Pakistani flag नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सरिया नगर पंचायत में मंगलवार शाम को एक शख्स ने अपने छत पर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया. जिसके बाद धीरे धीरे पूरे शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई. आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने झंडा फहराने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी के घर से पाकिस्तानी झंडा निकला है. लेकिन आरोपी इसे इस्लामिक झंडा बता रहा है. Pakistani flag hoisting in Raigarh
यह भी पढ़ें:मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक दीपक पटेल का निधन, रमन सिंह ने ट्टीट कर जताया दुख
घर के छत पर फहराया पाकिस्तानी झंडा:जानकारी के मुताबिक, सरिया निवासी शख्स के घर पाकिस्तानी झंडा लगे होने की जानकारी मिली. नगर के प्रबुद्ध जनों ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस इस केस की तफ्तीश में जुट गई है. आरोपी के खिलाफ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगा है. पाकिस्तानी झंडे की शिकायत पर पुलिस आरोपी के घर पहुंची और छत से झंडे को उतारा गया. इस घटना के बाद इलाके में खास वर्ग के लोगों में गुस्सा है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हई है.
रायगढ़ में पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला लोगों में दिखी नारजागी: घटना को लेकर जिले के लोगों में भी गहरी नाराजगी देखी गई. भाजपा नेता अरुणधर दीवान ने जहां आरोपियों पर FIR दर्ज करने और देशद्रोह का मामला बनाने की मांग की. वहीं भाजपा नेता आलोक सिंह ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए शहर में जांच की मांग की है. बीजेपी का आरोप है कि "एक खास वर्ग के लोग इस तरह का झंडा लेकर इस तरह का कार्य आगे भी कर सकते हैं". आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्रही के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता देर रात तक थाने के सामने धरने पर बैठे रहे.
पुलिस ने की कार्रवाई: सारंगढ़ के एसडीओपी मनीष कंवर ने बताया कि "फल विक्रेता ने अपने घर में इस्लामिक झंडा लगाया था. प्रार्थी के आवेदन पर भारतीय दंड सहिता की धारा 153-क के तहत क्राइम केस किया गया और तत्तकाल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे मामले की जांच जारी है."