छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओडिशा के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी - मेडिकल कॉलेज में एडमीशन

कोतवाली थाना में एक महिला ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोपी के खिलाफ ओडिशा के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाने में इसकी शिकायत की है. जिसपर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.

Fraud of 5 lakh
एडमिशन के नाम पर ठगी

By

Published : Oct 20, 2020, 3:43 PM IST

रायगढ़: शहर के हंडी चौक गौशाला रोड निवासी एक महिला ने शनिवार को केतवाली थाना में ठगी की शिकायत की है. महिला ने उसकी लड़की को भुवनेश्वर (ओडिशा) के मेडिकल कॉलेज में एडमीशन दिलाने के नाम पर राहुल नाम के व्यक्ति द्वारा 5 लाख रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

एडमिशन के नाम पर ठगी

महिला ने बताया कि राहुल ने भुवनेश्वर (ओडिशा) के मेडिकल कॉलेज में अपना खास परिचय बताते हुए सौ प्रतिशत एडमिशन करवा देने की बात कही. एडमिशन के नाम पर उसने अपनी पत्नी के बैंक खाते में पांच लाख रूपये भेजने को कहा. महिला ने विश्वास कर उसके पत्नी के बैंक खाते में 5 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए.

नौकरी के नाम पर 119 लोगों से 3 करोड़ की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला अब भी फरार

आरोपी ने बंद कर दिया अपना नंबर

पीड़ित महिला ने बताया कि पैसे जमा करने के 10-15 दिन बाद राहुल फोन कर कहने लगा कि, भुवनेश्वर के मेडिकल कॉलेज में सीटें फुल हो गई है. अगर आप चाहो तो पुणे, सांगली, मुंबई वगैरह में आपकी बच्ची का एडमिशन करवा देता हूं. तब महिला ने राहुल को रूपये वापस करने के लिए कहा. जिसके बाद राहुल ने 15 दिनों का समय मांगा और बाद में उसने अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर दिया.

ऑनलाइन ठगी के 5 आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तानी गिरोह की मदद से देते थे वारदात को अंजाम

जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता के लिखित आवेदन पर कोतवाली पुलिस राहुल नाम के व्यकित पर भारतीय दंड विधान (भादवि) की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details