रायगढ़: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी अब बिचौलियों की भेंट चढ़ रही है. ETV भारत के खुलासे के बाद प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लिया. तो पता चला की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को बिचौलियों ने पैसा कमाने का एक बड़ा जरिया बना लिया हैं. सारंगढ़ क्षेत्र में सक्रीय बिचौलिए फर्जी किसानो को योजना का लाभ दिलाने के नाम पर दो दो हजार रुपये की वासूली कर रहे थे. क्षेत्र में 50 से भी ज्यादा बिचौलिये घूम-घूम कर लाखो रुपय कमा रहे थे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सारंगढ़ तहसीलदार ने सारंगढ़ थाने में आरोपियों के नाम पर लिखित शिकायत की. जिसके बाद सारंगढ़ थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ में दो और लोगों के इस कार्य में मिले होने की बात पता चली. तीनो युवकों खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में फर्जी किसानो का नाम अंकित कर के शासन को लाखो रुपये का चुना लगाने वाले बिचौलिए अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिनकी तलाश जारी है.