रायगढ़:जिले में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं. सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. मरीजों में एक रायगढ़ से है, जबकि तीन लैलूंगा ब्लॉक के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. नए मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में लाया गया है. जानकारी के मुताबिक लैलूंगा में मिले तीनों मरीजों में से दो गोवा से लौटे प्रवासी मजदूर हैंं, जबकि एक दिल्ली से लौटा था.
वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायगढ़ में मिला एक मरीज हरियाणा से दिल्ली गया था. दिल्ली से हवाई जहाज से रायपुर पहुंचा. रायपुर से अपने कार से रायगढ़ पहुंचकर होम क्वॉरेंटाइन था. जांच में युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे इलाके को सील कर दिया गया है.
यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें
मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग करने की सलाह
रायगढ़ जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 97 हो गई है, जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 24 है. शेष संक्रमित स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग करने की सलाह दे रहा है. इससे कोरोना का संक्रमण नहीं होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षित रहेंगे. साथ ही इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए योगा और शुद्ध आहार लेने की सलाह दे रहे हैं.