छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैंक कैशियर से लूट और फायरिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - धरमजयगढ़ में लूट

दिन दहाड़े हुई फायरिंग और लूट के मामले में रायगढ़ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले में फिलहाल 2 आरोपी फरार है.

four accused arrested for robbing a bank cashier in raigarh
लूट के आरोपी

By

Published : Mar 14, 2021, 8:46 PM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ में दिन दहाड़े हुई फायरिंग और लूट के मामले में रायगढ़ पुलिस ने खुलासा किया है. ग्रामीण बैंक के कैशियर को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार दी थी. मामले में पुलिस ने कैशियर पर हमला करने वाले 'पेशेवर रविवादी गैंग' के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हमलावरों के पास से एक रिवाल्वर, जिंदा कारतूस, खुखरी, तीन बाइक, मोबाइल और नकद भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

ग्रामीण बैंक शाखा खम्हार में कैशियर के पद पर कार्यरत विनोद लकड़ा धरमजयगढ़ से खम्हार जा रहा था. तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कैशियर विनोद पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में विनोद लकड़ा को दाहिने कंधे में गोली लगी थी. जिसके बाद विनोद लकड़ा बाइक से गिर गया. इसी बीच अज्ञात बदमाश कैशियर के बैग को लेकर फरार हो गए. कैशियर ने बताया कि बैग में पैसा नहीं था, लेकिन बैंक के जरूरी कागजात थे.

रायपुर: चाकूबाजी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी पुलिस

रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि धरमजयगढ़ में पुलिस की टीम कैंप लगाकर मॉनिटरिंग कर रही थी. CCTV फुटेज और हजारों लोगों की बारीकी से जांच हुई. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया.

पुलिस को दे रहे थे चकमा

मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपी तमनार लूट केस में भी शामिल थे. बदमाश वारदात को अंजाम देने के दौरान मोबाइल का उपयोग भी नहीं कर रहे थे. पुलिस की जांच को डायवर्ट कर रहे थे. लेकिन आरोपी इसमें नाकाम रहे और पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मामले में अभी दो आरोपी फरार हैं. जिनकी खोजबीन लगातार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details