रायगढ़: धरमजयगढ़ में दिन दहाड़े हुई फायरिंग और लूट के मामले में रायगढ़ पुलिस ने खुलासा किया है. ग्रामीण बैंक के कैशियर को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार दी थी. मामले में पुलिस ने कैशियर पर हमला करने वाले 'पेशेवर रविवादी गैंग' के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हमलावरों के पास से एक रिवाल्वर, जिंदा कारतूस, खुखरी, तीन बाइक, मोबाइल और नकद भी बरामद किया गया है.
ग्रामीण बैंक शाखा खम्हार में कैशियर के पद पर कार्यरत विनोद लकड़ा धरमजयगढ़ से खम्हार जा रहा था. तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कैशियर विनोद पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में विनोद लकड़ा को दाहिने कंधे में गोली लगी थी. जिसके बाद विनोद लकड़ा बाइक से गिर गया. इसी बीच अज्ञात बदमाश कैशियर के बैग को लेकर फरार हो गए. कैशियर ने बताया कि बैग में पैसा नहीं था, लेकिन बैंक के जरूरी कागजात थे.
रायपुर: चाकूबाजी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार