रायगढ़: पूर्व विधायक और भाजपा नेता रोशनलाल अग्रवाल का निधन हो गया है. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दैरान उन्होंने अंतिम सांस ली. कुछ दिन पहले ही रोशनलाल अग्रवाल बीजेपी नेता ओपी चौधरी से मिलने उनके बायंग स्थित घर गए थे. यहीं उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था और वे सीढ़ियों से गिर गए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल का निधन - Former Raigarh MLA Roshanlal Agarwal
रायगढ़ में पूर्व विधायक और भाजपा नेता रोशनलाल अग्रवाल का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. रोशनलाल अग्रवाल को ब्रेन हैमरेज हुआ था और वे सीढ़ियों से गिर गए थे. अग्रवाल की मौत से भाजपा खेमे को एक बड़ा झटका लगा है.
रायगढ़ के पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल की मौत
राजनीति में काफी चर्चित चेहरा थे रोशन अग्रवाल
इसके बाद दूसरे ही दिन उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के मेदांता ले जाया गया था. रोशनलाल अग्रवाल 2013 से 2018 तक रायगढ़ विधानसभा से विधायक रहे थे. हालांकि इससे पहले भी वे सक्रिय राजनीति के लिए लोगों में काफी चर्चित थे. अग्रवाल भाजपा के एक कद्दावर नेता के रूप में जिले में जाने जाते थे.
रोशनलाल अग्रवाल के निधन के बाद भाजपा खेमे को एक बड़ा झटका लगा है. परिवार समेत पार्टी और क्षेत्र में शोक की लहर है.
Last Updated : Feb 1, 2021, 4:51 PM IST