रायगढ़: 4 साल पहले हुए मां-बेटी की हत्या के मामले में रायगढ़ पुलिस ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से पूर्व विधायक अनूप कुमार साय को गिरफ्तार किया है. अनूप कुमार साय ओडिशा में BJD (बीजू जनता दल) के नेता हैं. अनूप कुमार साय साल 2000 से लेकर साल 2004 तक बृजराजनगर के विधायक रह चुके हैं. चक्रधर नगर पुलिस ने बुधवार रात करीब 9 बजे एकताल रोड से उन्हें हिरासत में लिया था. पूर्व विधायक अनूप कुमार साय रायगढ़ के संबलपुर में हुए डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी है.
क्या है मामला
साल 2016 में रायगढ़-ओडिशा सीमा के संबलपुर इलाके में बच्ची और महिला की कार से कुचली हुई लाश मिली थी. बच्ची की उम्र 13 साल और महिला की उम्र 35 साल थी. लाश के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उन्हें कार से कुचला गया था. पुलिस को आशंका थी कि दोनों की हत्या कहीं और की गई थी और बाद में शव को रायगढ़ जिले की सीमा में संबलपुर के जंगलों में डिस्पोज किया गया था.