छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया की कोरोना से मौत - धरमजयगढ़ पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया

रायगढ़ के धरमजयगढ़ से पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया का कोरोना से निधन हो गया है. राठिया के निधन के बाद से उनके समर्थकों और उनके विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है.

Former MLA om prakash rathiya dies from Corona
पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया

By

Published : Dec 31, 2020, 2:31 PM IST

रायगढ़: पूरी दूनिया में कोरोना के नए स्ट्रेन ने तहलका मचाया हुआ है. छत्तीसगढ़ में भी रोजाना कोरोना के 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वही मरने वालों का आकंड़ा भी 10 से 15 के बीच बना हुआ है. गुरुवार को कोरोना से धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओम प्रकाश राठिया का निधन हो गया है.

ओम प्रकाश को कुछ दिन पहले तबियत खराब होने के कारण रायगढ़ लाया गया था. इलाज के दौरान कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका इलाज शुरू किया गया था. हालत बिगड़ने पर उन्हें रायपुर AIIMS रेफेर किया गया था. जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई . ओम प्रकाश को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

राठिया का राजनीतिक सफर

ओम प्रकाश पूर्व के रमन सरकार में संसदीय सचिव थे. धरमजयगढ़ से वो दो बार विधायक रह चुके थे. उन्होंने 2003 में कांग्रेस के दिग्गज नेता चनेश राम राठिया को हराकर राजनीति की शुरुआत की थी. राठिया के मौत की खबर से उनके समर्थक और उनके विधानसभा में शोक की लहर है. राठिया इस क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता के रूप में उभरे थे.

पढ़ें: कोरोना का कहर: पूर्व CM रमन सिंह की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव

इससे पहले भी कोरोना से कई दिग्गजों नेता संक्रमित हो चुके हैं. कांग्रेस के वेटरन लीडर मोतीलाल वोरा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना से निगेटिव होने के बाद 21 दिसंबर को दिल्ली के निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी लगभग पूरी: टीएस सिंहदेव

प्रदेश में कई VIP कोरोना के शिकार

कोरोना वायरस संक्रमण लगातार छत्तीसगढ़ में पैर पसार रहा है. आए दिन सैकड़ों सक्रमितों की पहचान हो रही है. प्रदेश के कई राजनीतिक दिग्गज इसकी चपेट में आ चुके हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया था. वहीं PCC चीफ मोहन मरकाम के परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 16 सितंबर को पूर्व सीएम रमन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके साथ ही सरगुजा क्षेत्र से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details