रायगढ़ :जिले में खूंखार भालू को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है. इस भालू ने शनिवार को 2 लोगों की जान ले ली थी और कई लोगों को घायल कर दिया था. भालू के हमले की वजह से लोग दहशत में थे.
रायगढ़ : पकड़ा गया खूंखार भालू, ग्रामीणों को मिली राहत - देवगांव
दो लोगों की जान लेने वाले भालू को वन विभाग ने आखिरकार पकड़ लिया है.
आदमखोर भालू
पढ़ें: भालू के हमला से 2 ग्रामीणों की मौत
दरअसल, शनिवार सुबह देवगांव और सूती गांव के बीच भालू के हमले में फागुराम राठिया और गेंदलाल सिदार की मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग ने भालू की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद भालू को पकड़ लिया गया है. खरसिया में भालू का उपचार कराया गया, जिसके बाद बिलासपुर के कानन पेंडारी भेजा गया है. बता दें कि मृत लोगों के परिजन को विभाग ने 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है.